राकेश लाल की सभा में उमड़ी भीड़
जामताड़ा (मिहिजाम) : रविवार की शाम मिहिजाम के पाल बगान में झारखण्ड जन जागृति मंच का मीटिंग सम्पन्न हुआ।
इस मीटिंग में मुख्य अतिथि मंच के संयोजक श्री राकेश लाल उपस्थित रहे ।मीटिंग मंच के द्वारा होनेवाला आगामी आंदोलनात्मक रणनीति को लेकर किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में राकेश लाल जी का साथ देने का संकल्प लिया।
मंच के संयोजक राकेश लाल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए बताया कि आज के परिवेश में राजनीति का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है, राजनीती में झुठ का बोलबाला बढ़ गया है, देश में बेरोजगारी, अपराध, महंगाई काफी बढ़ गई है, आज पूरा भारत कहें या फिर अपना राज्य झारखण्ड कि बात करें ,महिलाओं के साथ दुष्कर्म कि घटना दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।
कुछ दिन पहले हुए दुमका के रामगढ क्षेत्र की एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म एवं उसकी निर्मम हत्या की हम निंदा करते हैं,वर्तमान कि झारखण्ड सरकार कि कानून वेवस्था बिलकुल ही चरमरा गई है।
वहीँ बेरोजगारी के कारण फिर से यहाँ के लोगों को दुशरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है।राकेश लाल ने कहा कि आज भी झारखण्ड ,शिक्षा, स्वास्थ्य ,के लिए दुशरे राज्य पर निर्भर है।
बिजली पानी कि स्थिति काफी दयनीय है।
मिहिजाम नगर परिषद कार्यालय में भ्रस्टाचार का बोलबाला है एकबार पुनः नगर परिषद कार्यलय कि गलत नीतियों एवं होल्डिंग टैक्स कि मनमानी के खिलाफ मंच के कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरेंगे।
आज राकेश लाल के उपस्थिति में 50 लोगों ने मंच कि सदस्यता ग्रहण किया।
वही मीटिंग में महिला मंच की संयोजक धरा मेहता ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मीटिंग में प्रमुख रूप से मंच के नाला प्रखंड के संयोजक डेविड मरांडी, मंच के जिला सदस्यता प्रभारी दुलाल भण्डारी, दिब्यान्ग मंच के चंद्रशेखर साव, मिहिजाम नगर संयोजक बिश्वनाथ शर्मा,सह संयोजक सैयद राजू,दीपू तुरी, काशीनाथ मुर्मु,किशन लाल मिर्धा,बाबुजन अंसारी, समाजिक कार्यकर्त्ता बिमल हांसदा,समसा खातुन, शकुंतला देवी, रुखसाना खातुन, संजीदा खातुन, पार्वती देवी, संकुला देवी, मेरी देवी, तनु कुमारी, रुक्मणि देवी, आलता देवी, देवकी देवी, गौरी देवी, सीता देवी, सीधेस्वर लोहार,बिमला देवी, नूरज़हा खातुन, रहमत उन खातुन, किरण देवी, सशबनाम परवीन, रोहित मिर्धा, नरेन् गोराई अदि के। साथ काफी संख्या कारीयकर्ता उपस्थित रहे।



















