पूजा पंडालों में जाकर पुलिस आयुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

कोलकाता/आसनसोल ब्यूरो। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुकेश जैन ने दुर्गापुर पीएस के तहत पूजा पंडालों का दौरा किया और पूजा समितियों को पर्याप्त मास्कए फिजिकल डिस्टेंसए सैनिटाइजर रखने और पंडालों को 3 तरफ से खोलने और हवादार रखने के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उधर कोलकाता में भी पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिये शहर के कुछ पंडालों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि कोरोना से बचाव के लिए पूजा आयोजक को विशेष तौर पर सतर्कता बरतनी होगी। इसके लिए अगर पूजा पंडाल खुले रखे जाएंगे तो छत को ढका जा सकता है और अगर छत को खुला रखते हैं तो परिसर को घेरा जाना है।

अनुज शर्मा ने आश्वस्त किया है कि पूजा के दौरान घूमने आने वालों की सुरक्षा के साथ साथ महामारी से बचाव के लिए आवश्यक प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस के कर्मी पूरी तरह से सतर्क रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पूजा की भीड़ पर निगरानी रखने के लिए राज्य सरकार ने 24 घंटे सातों दिन निगरानी कक्ष स्थापित किया है।














