Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रथम तल पर नई महि‍ला शौचालय

यह नया लेडीज़ टॉयलेट रूपये 04 लाख (लगभग) की लागत से तैयार हुआ है।

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक  कार्यालय/ आसनसोल की महिला कर्मचारियों को एक और सुविधा उपलब्‍ध करने के लि‍ए सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रथम तल पर, पुराने सभा कक्ष के बगल में एक नवनिर्मित लेडीज टॉयलेट का उद्घाटन किया। इस नवनिर्मित लेडीज टॉयलेट में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन के साथ इंसीनरेटर,  प्रीमियम क्लास बाथरूम फिटिंग्स और विट्रीफाइड टाइल्स लगे हुए हैं, जो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की महिला कर्मचारि‍यों की बेहतर स्वच्छता और सफाई के लिए वॉश बेसिन के साथ मिरर से सुसज्जित है। यह नया लेडीज़ टॉयलेट रूपये 04 लाख (लगभग) की लागत से तैयार हुआ है। इस अवसर पर एम. के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और सभी शाखा अधिकारीगण तथा  सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखते हुए बड़ी संख्या में महिला कर्मचारीगण मौजूद थी।