Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पुलिस के वाहन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर को किया अपमानित!

https://www.facebook.com/watch/?v=991003741423217

पुलिसिया वाहन के चक्के के नीचे बैनर को कूचला! धूनडी कोलियरी में स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार,लोगों ने किया आंदोलन

भारतटीवीडाॅट न्यूज(www.bharattv.news) धनबाद। गुरूवार को केन्दुआडी ओपी क्षेत्र के धनुडी कोलियरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर लेकर आंदोलन कर रहे बैनर को पुलिसया वाहन के नीचे कुचले जाने का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि केन्दुआ थाना क्षेत्र के धनुडी कोलियरी में गुरूवार को कोलियरी को ठेके पर संचालन कर रही एक कंपनी ने रोजगार की मांग कर रहे स्थानीय लोगों के आंदोलन को कूचलने का प्रयास किया। जिसके बाद मामला गंभीर हो गया। आंदोलन के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर को भी वाहन के नीचे कूचल दिया गया। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके पिता सह जेएमएम के अध्यक्ष षिबू सोरेन, सहित अन्य नेताओं की तस्वीर वाली बैनर थी।

जिसके बाद कोलियरी प्रबंधन, स्थानीय पुलिस तथा स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर बढ़ गयी। मौके पर जेएमएम के स्थानीय नेता सूरज चैहान, जेएमएम नेता कारू यादव, युवा प्रवक्ता मोहम्मद असगर ने आंदोलन का नेतृत्व किया। बताया जाता है कि उक्त कोलियरी में एक प्राइवेट कंपनी ठेका पर लोगों को काम करा रही है लेकिन स्थानीय युवाओं को कोई रोजगार मुहैया नहीं करा रही है। लोग यहां बेरोजगार घूम रहे हैं और कंपनी बाहरी लोगों को यहां रोजगार देने का काम कर रही है। कहा गया कि यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने कहा कि कोलियरी का धूल-धूंआ, बलास्टिंग से नुकसान हम झेंले और कमाई बाहर के लोग करें यह कहां का न्याय है। वीडीओ देखने के लिए नीचे फेसबुक लिंक पर क्लिक करें

https://www.facebook.com/watch/?v=991003741423217