
आसनसोल 2 अक्टूबर 2020:आसनसोल मंडल में 02.10.2020 को महात्मा गाँधी की 151वीं जन्म वर्षगांठ के अवसर पर, इसे भव्य तरीके से मनाया गया । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों ने एक मैराथन दौड़ ‘फिट एंड क्लीन इंडिया फ्रीडम रन’ का आयोजन किया, जिसे श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल द्वारा आसनसोल स्टेशन स्थित बापू भित्ति (मुराल) के पास से रवाना किया गया। यह मैराथन दौड़ मार्ग में रेलवे कॉलोनियों को कवर करते हुए आसनसोल जिला राज्य प्रशिक्षण पार्क, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की अस्पताल काॅलोनी में जाकर समाप्त हुई। ऐसी दौड़ की अवधारणा का उद्देश्य शरीर की तंदुरुस्ती के साथ-साथ स्वच्छता को बनाए रखने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था। विशाल संख्या में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा रोवर्स एंड रेंजर्स के स्वयंसेवक और मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने इस मैराथन में भाग लिया। इसी दौरान जिला राज्य प्रशिक्षण पार्क, अस्पताल कॉलोनी/ आसनसोल में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन भी किया गया।

आज प्लेटफार्म संख्या दो पर कोचों में पर्यावरण सुरक्षा संबंधी सुन्दर चित्रकारी से सुसज्जित 3 शौचालय वाली नवीकृत स्टाफ सटल “परिवेश मेमू” ट्रेन का परिचालन मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, रेलवे पदाधिकारियों और मान्यता प्राप्त रेलवे यूनियनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने कैरेज एवं वैगन कार्यालय तथा ट्रेन लाइटिंग विभाग के कर्मचारियों को रेल परिसर को स्वच्छ रखने हेतु प्लेटफार्म सं. 1 के बगल में स्थित सैलून साइडिंग में नवनिर्मित टॉयलेट कंपलेक्स का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल के साथ श्री आर. भट्टाचार्जी – मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/आसनसोल, श्री कौशलेंद्र कुमार – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री चंद्र मोहन मिश्र – वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, श्री नीरज वर्मा -वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।।, श्री खुर्शीद अहमद – वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस, श्री एस. बिश्वजीत – वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, श्री अजय कुमार – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सामान्य), डॉ. बी.के. चौबे – अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग), सुश्री ई. एस. सिमिक – मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी), सुश्री अंजन – मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ आसनसोल और साथ में विशाल संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।















