
इस घटना ने बना दिया बिहार का डीजीपी

ना-ना करते राजनीति में कूद पड़े बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

भारतटीवी.न्यूज, पटना। सामने बिहार चुनाव है। सुशांत सिंह राजपूत का मौत के मामले को गंभीरता से उठा रहे तथा सीबीआई जांच तक पहुंचाने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आखिर राजनीति का दामन थाम ही लिया। रविवार को सोसल मीडिया तथा तमाम न्यूज चैनलों में यह बड़ी खबर बनी। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के हाथों उन्होंने जेडीयू दल की सदस्यता ली जिसके बाद अब पूरी संभावना जतायी जा रही है कि बक्सर से वे चुनाव लड़ेंगे।


सूत्रों का यह भी कहना है कि उनकी पीआर ने काम भी करना शुरू कर दिया है। उनका गुणगाान करते हुए सोसल मीडिया पर एक गाना भी इन दिनों धूम मचाया हुआ है। पुलिस की नौकरी की आखिरी पड़ाव में उनके इस निर्णय से जहां उनके समर्थकों में खुशी है तो वहीं एक तबके के लोग उनके इस कदर राजनीति में आने को सही नहीं ठहरा रहे हैं। अब देखना यह है कि वे राजनीति में कहां तक अपना सितारा चमका सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि जब वे दस साल के थे तब उनके घर में चोरी हुई थी। पुलिस जांच के लिए उनके घर आयी थी लेकिन तफतीश करने के बजाय पुलिस ने उनके माता पिता से दुव्र्यवहार किया था और तब से गुप्तेश्वर पांडे ने ठान लिया था कि बड़ा होकर पुलिस के बड़े अधिकारी बनकर पुलिसिया सिस्टम को दुरस्त करेंगे।












