स्टेशन प्रबंधकों/ स्टेशन मास्टरों, कार्य निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सहायता से गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया

आसनसोल, सितंबर 23, 2020 : रेलमंत्री के दिशा-निर्देश के अनुसरण में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 16 सितंबर, 2020 से “स्वच्छता पखवाड़ा” का पालन किया जा रहा है, जो 30 सितंबर, 2020 तक चलेगा। इस दौरान सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों का विधिवत पालन करते हुए मंडल स्टेशनों,ट्रेनों, ट्रैकों, सर्कुलेटिंग क्षेत्रों, यार्डों, डीपो, शौचालयों, नालियों, जल-विक्रय केंद्रों, पैंट्री कारों/ कैनटीनों आदि महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों की स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा। मंगलवार को सभी रख-रखाव कर्मचारियों को कोविड-19 से जुड़े मामलों पर जागरूकता उत्पन्न करने, सूचना, शिक्षा और संप्रेषण (आइईसी) के विकास और बेहतर साफ-सफाई के प्रसार हेतु मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, दस्ताने और अन्य सुरक्षा से जुड़ी वस्तुओं के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा, आसनसोल मंडल के प्रमुख स्टेशनों के साथ-साथ अन्य स्टेशनों पर भी स्टेशन प्रबंधकों/ स्टेशन मास्टरों, कार्य निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सहायता से गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यालयों में एकल व्यवहार्य प्लास्टिक के उन्मूलन और प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने हेतु अभियान चलाया गया। सभी नालियों, शौचालयों, जल विक्रय केंद्रों और रेलवे ट्रैकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।














