Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में स्वच्छता पखवाड़ा 2020 का शुभारंभ

चित्तरंजन,16-09-2020 : रेलवे  बोर्ड  के निर्देशानुसार,  चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) रेलनगरी  में आज दिनांक 16 सितम्बर को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। आज दिनांक 16 सितम्बर 2020 को पहले दिन स्वच्छ वर्कशॉप अभियान के तहत कारख़ाना मुख्य शॉप, टीआर-52, एसएफएस-03, एचएमएस-08, व्हील शॉप-09, ईएलएएयू दानकुनी, भंडार डिपो आदि स्थलों पर साफ सफाई और सेनीटाईजेसन का काम किया गया। इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कोविड–19 के सतर्कता और सुरक्षा को लेकर सभी मान दंडों का पालन भी किया गया। यह पखवाड़ा 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित किए जायेंगे। जिसके तहत विभिन्न दफ्तरों और स्थलों पर स्वच्छता पखवाड़ा-2020 का पालन किया जाएगा।