Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

साइकिल चालन कार्यक्रम में चिरेका के अधिकारीगण एवं खिलाड़ीगण और अन्य ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया

चित्तरंजन में “साइकिल रन ” का आयोजन

चित्तरंजन, 30.08.2020:चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के ओवल मैदान से आज सुबह दिनांक 30 अगस्त की सुबह “साइकिल रन ” का आयोजन किया गया. चितरंजन रेल इंजन कारखाना, खेल कूद संगठन के द्वारा आयोजित यह सामूहिक साइकिल चालन कार्यक्रम में चिरेका के अधिकारीगण एवं खिलाड़ीगण और अन्य ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।

चुस्त और तंदुरुस्त शारीरिक विकास व निर्माण के जागरूकता के मद्देनजर आयोजित इस साइकिल रन के दौरान कोविड–19 के सतर्कता को लेकर आपसी दूरी को बनाए रखते हुए और फेस मास्क पहन कर प्रतिभागियों ने रेल नगरी से सिधाबारी तक साइकिल से सफर किया।