पलामू डीडीसी को आभार व्यक्त किया गया

जामताड़ा। लिया गया राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ जामताड़ा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत “प्रखंड सामूहिक बैठक “का आयोजन जिला अध्यक्ष नरेशकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया । बताया गया कि बैठक में सर्व प्रथम पलामू डीडीसी के द्वारा मनरेगा कर्मी के हड़ताल से आई मनरेगा कार्यों में शिथिलता को स्वीकार करना और vcके दौरान खुलकर बोलने के लिए संघ की ओर से आभार व्यक्त किया । बैठक में, सरकार के साथ द्विपक्षीय वार्ता होने तक हड़ताल में बने रहने का निर्णय लिया गया ।उपस्थित सभी प्रखंडो के मनरेगा कर्मी ने भी हड़ताल से संबंधित बिचार रखें ।आज की बैठक में जिला संघ संरक्षक तरूण मंडल, जिला महासचिव कमलदेव चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष रिषीराज कुमार, करमाटाड़ प्रखंड अध्यक्ष कासिम नोमानी, फतेहपूर प्रखंड अध्यक्ष मोबिन अंसारी, नाला प्रखंड अध्यक्ष तापस मंडल, कुडंहित प्रखंड अध्यक्ष अमर बाध्यकर, राजकिशोर जी, कनीय अभियंता निशान्त मरान्डी, लेखापाल गौतम रूज, मनोज कुमार मंडल, तपन टुडु,शिवधन सोरेन, बुलु कोड़ा, नाराण बाध्यकर, पिनाकी रंजन मंडल,सोमनाथ दास, सोमनाथ मंडल, गौतम मंडल, गोलाम मूरमू, मलय गोराय, तापस कुमार मंडल, सोरवा रंजन, सुनिल कुमार माझी, अलताफुर्रहमान सहित सभी प्रखंड से मनरेगा कर्मी उपस्थित थे। ।















