रिमिल सोरेन ने साबित किया तथा संताल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने
संताली गायक रिमिल सोरेन का WBCS’18 ऑफिसर रैंक में चयन!
BHARATTV.NEWS, DHANBAD: संताली राॅकस्टार गायक सिंगराई सोरेन के छोटे भाई रिमिल सोरेन का पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस 2018 के परीक्षा में ऑफिसर रैंक में चयन हुआ है। जामताड़ा मिहिजाम क्षेत्र के समाजसेवी तथा फिल्म निर्देशक बिमल हांसदा ने रिमिल सोरेन की सफलता पर शुभकामनायें दी है । बिमल हांसदा ने कहा की यह हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। संताली इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध गायक रहे हैं रिमिल सोरेन,उन्होंने काफी कम उम्र से इस संताली म्युजिक इंडस्ट्री में कदम रखा तथा कई सुपरहिट गाने गाए हैं।रिमिल सोरेन वर्ष 2000 से 2010 वर्ष तक सक्रिय रहे हैं, लेकिन अचानक वे इस इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं।लोगों के बीच अक्सर चर्चा होती है कि रिमिल सोरेन का गाना व एल्बम मार्केट में क्यों नहीं आ रहा है और उनका गायब होना सवाल बनकर रह गया।
उनके गायब होने का कारण था पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस की तैयारी करना तथा उन्होंने इस लक्ष्य को वर्ष 2018 में हासिल भी कर लिया।
रिमिल सोरेन के अनुसार उनका ” परिवार के सभी सदस्य संताली म्युजिक से जुड़े हुए हैं तथा परिवार के सदस्य होने के नाते मेरे मन में विचार आया कि क्यों न मैं अलग क्षेत्र के लिए प्रयास करूँ, अतः मैं काॅलेज ड्राॅप आउट होने के बावजूद पुन: पढ़ाई को जारी किया और पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस की तैयारी में जूट गया।ऐसा नहीं था कि संताली म्युजिक इंडस्ट्री में मेरे गाने नहीं चल रहे थे, बल्कि एक सफल संताली गायक होने के बावजूद मैंने एक रिस्क लिया और परिणाम आप सबके सामने है। “
रिमिल सोरेन ने अपने बड़े भाई संताली राॅकस्टार सिंगराई सोरेन से अपने मन की बात रखी कि मैं कूछ वर्ष संताली इंडस्ट्री से विराम चाहता हूँ और सिगराई सोरेन ने अपने छोटे भाई रिमिल सोरेन को सहयोग किया, हालांकि वे चाहते थे कि छोटे भाई रिमिल सोरेन समय निकाल कर संताली इंडस्ट्री में काम करें, लेकिन वे अपने भाई के लक्ष्य के साथ खड़े रहे।
यह अक्सर बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई व्यक्ति एक सफल क्षेत्र में सफल होने के बावजूद, एक अच्छी प्रसिद्धि के बाद भी एक नए लक्ष्य के तलाश में निकलते हैं।रिमिल सोरेन ने इस बात को बखुबी साबित किया है तथा संताल समाज के लिए एक प्रेरणा की मिसाल कायम की है।
रिमिल सोरेन ने कई सुपरहिट गाने संताली में दिए हैं, जैसे उयहार दोहोय में गाते, चिरगल~चिरगल, आमदोम अडिम ऐड़े गेया, ऐभेन तारा सासांङ पियो आदि सुपरहिट गाने गाए हैं।लोगों को संताली राॅकस्टार सिंगराई सोरेन एवं रिमिल सोरेन की आवाज़ एक जैसा लगता है, भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है कि किस गाने को किसने गाया है।रिमिल सोरेन के गानों में म्युजिक संताली राॅकस्टार सिंगराई सोरेन सिंगराई सोरेन ने दिया है।साभार :सरना टुडे















