अर्थात् प्रति वर्ष 8395 KWH, लगभग रु 67160/- का बचत होगी

आसनसोल: अपर महाप्रबंधक, एस.एस.गेहलोत ने मेमू शेड, आसनसोल में एक सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली का उद्घाटन किया। इस सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली को संस्थापित करने पर आसनसोल मंडल के मेमू शेड में प्रति वर्ष 23 KWH (किलोवाट-घंटा) बिजली की बचत होगी, अर्थात् प्रति वर्ष 8395 KWH, लगभग रु 67160/- का बचत होगी । सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली की स्थापना की कुल लागत लगभग रु 4 लाख है। एस.एस. गहलोत / अपर महाप्रबंधक ने सभी शाखा अधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल स्थित नवीन सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक की। इसी क्रम में श्री गेहलोत/अपर महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म सं.01 के (दिल्ली छोर) विपरीत और कैरेज एवं वैगन कार्यालय के बगल में एक कचरा प्रबंधन प्रणाली (वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम) तथा प्लास्टिक श्रेडर मशीन का भी उद्घाटन किया। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने सामुदायिक दूरी का पालन करते हुए रेलवे भाईचारे को फिट रखने के उद्देश्य से MONDEY को ‘‘तंदरुस्त भारत स्वतंत्र दौड़’’ (फिट इंडिया फ़्रीडम रन) का आयोजन किया।

युवा मामले और खेल मंत्रालय, सरकार भारत ने फिट इंडिया मूवमेंट के तत्वावधान में इस तरह की नई पहल की योजना बनाई है। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में आयोजित ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ को एस.एस.गेहलोत, अपर महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे एवं सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल ने को हरी झंडी दिखाई, जो आसनसोल स्टेशन से आरंभ होकर मार्ग में रेलवे कॉलोनियों को कवर करते हुए टीआरएस शेड/आसनसोल में जाकर समाप्त हुई। इस तरह की दौड़ की अवधारणा के पीछे शरीर और मन की तंदरुस्ती (फिटनेस) को बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाना है, कि कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के एक मार्ग पर अपने अनुकूल समय के अनुसार भ्रमण कर सकते हैं।

ऐसे दौड़ / भ्रमण (वॉक) के दौरान कोई भी विश्राम (ब्रेक) ले सकता है। मूलत:, कोई भी व्यक्ति अपनी दौड़ खुद दौड़ता है और अपनी गति को खुद निर्धारित करता है। इस पहल को सफल बनाने के लिए, सभी पूर्व रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को “फिट इंडिया फ्रीडम रन” में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है ताकि वे सरल कदम उठाकर खुद को फिट बना सकें एम.के.मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के साथ शाखा अधिकारीगण, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य (फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, वेट लिफ्टिंग आदि खिलाड़ी) और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। झंडा दिखाकर शुभारंभ करने से पहले, एस.एस.गेहलोत/ अपर महाप्रबंधक/पू.रे. ने सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ईको-पार्क में एक पौधा लगाया।















