Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

संगठित होकर सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध और आंदोलन करने का किया आवाहन

नाला में लोगों ने मंच की सदस्यता ग्रहण की

भारतटीवी.न्यूज, जामताड़ा। झारखण्ड जन जागृति मंच द्वारा एक बैठक नाला प्रखण्ड के पाकुड़िया में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड जन जागृति मंच के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान पर चर्चा किया गया। बैठक को संबेाधित करते हुए राकेश लाल ने ग्रामीणों को कहा कि आज हम सब को संगठित होकर समाज में विद्यमान कुरीतियों एवं सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करना है। मौके पर दर्जनों लोगों ने राकेश लाल के समक्ष संगठन कि सदस्यता ग्रहण की।


इस अवसर पर समाजसेवी बैद्यनाथ सोरेन, एमंच के दिव्यांग समिति के संयोजक चंद्रशेखर साव, नाला प्रखंड के संयोजक डेविड मरांडी, मनोरंजन टुडू, कालीचरण मोहलि, राजकुमार मोहली, शान्तो मंडल, राजेश मुर्मू, राजु कर्मकार, लुलिन हैम्बरम, उत्तम मोहलि, हीरालाल मोहलि, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।