देंदुआ में भाजपा ने किया बैठक

आसनसोल। देंदुआ के एक निजि होटल में भाजपा ने मंगलवार को बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा आसनसोल जिला के पर्यवेक्षक सौरभ सिकदार, सचिव षिवराम बर्मन, दिलीप दे, बाराबनी के पर्यवेक्षक मदन मोहन चैबे, जिला केमटी सदस्य मनीष झा, कृष्णेन्दु मुखर्जी, सालानपुर मंडल 4 के अध्यक्ष गोपाल राय, चित्तरंजन मंडल के अध्यक्ष षंकर तिवारी,शिशिर भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।

मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए सौरभ सिकदार ने कहा कि आने वाले 2021 के चुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र के सभी सातों सीटों पर उन्हें जीत मिलेगी क्योंकि जनता परेषान है और लोग बदलाव चाहते हैं। भ्रश्टाचार चरम पर है। चारों तरफ काला कारोबारियों की लूट मची हुई है। जिसे सत्ता में आने के बाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
















