आसनसोल, : राज्य सरकार द्वारा दिनांक 20.08.2020, 21.08.2020, 27.08.2020, 28.08.2020 एवं 31.08.2020 को समूचे पश्चिम बंगाल में घोषित लॉकडाउन के कारण के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों ट्रेनें रद्द रहेंगी
स्पेशल ट्रेनों का रद्दकरण :
i) 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 20.08.2020, 21.08.2020, 27.08.2020, 28.08.2020 एवं 31.08.2020 को होने वाली थी।
ii) 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 20.08.2020, 21.08.2020, 27,08.2020, 28.08.2020 एवं 31.08.2020 को होने वाली थी।
iii) 02302 नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 19.08.2020, 20.08.2020, 26.08.2020, 27.08.2020 एवं 30.08.2020 को होने वाली थी।
iv) 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 20.08.2020, 21.08.2020, 27,08.2020, 28.08.2020 एवं 31.08.2020
को होने वाली थी।
v) 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 18.08.2020,19.08.2020, 25.08.2020, 26.08.2020 एवं 29.08.2020 को होने वाली थी।
vi) 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 20.08.2020, 21.08.2020, 27.08.2020, 28.08.2020 एवं 31.08.2020. को होने वाली थी।
vii) 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 29.08.2020 को होने वाली थी।
viii) 02304 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 30.08.2020 को होने वाली थी।
ix) 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 20.08.2020 एवं 27.08.2020. को होने वाली थी।
x) 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 21.08.2020 एवं 28.08.2020. को होने वाली थी।
xi) 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 18.08.2020 एवं 25.08.2020. को होने वाली थी।
xii) 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन, जिसकी यात्रा 20.08.2020 एवं म 27.08.2020 को होने वाली थी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा योजना तदनुसार बनाएं । असुविधा के लिए खेद है।















