
आसनसोल: विभिन्न प्रकार के गैर-थोक वस्तुओं की लोडिंग के लिए फ्रेट ट्रैफिक के संभावित ग्राहकों को रेलवे के माध्यम से परिवहन के लिए नई वस्तुओं के साथ-साथ पारंपरिक वस्तुओं के अपने रेल परिवहन हिस्से को बढ़ाने के उद्देश्य से बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) का गठन पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में किया गया है। सुमित सरकार/मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे/ आसनसोल ने आसनसोल मंडल के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाली स्टील कंपनियों के साथ आयोजित दो अलग-अलग वर्चुअल बैठकों की अध्यक्षता की। मेसर्स सुपर स्मेल्टर्स और श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के प्रतिनिधिगण मंडल कार्यालय में स्थित नवीन सभाकक्ष में 07.08.2020 को आयोजित दो अलग-अलग वर्चुअल समन्वय बैठकों में उपस्थित थे। श्री एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल,श्री एस.चक्रवर्ती /वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक,श्री चितरंजन झा/ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और वरिष्ठ पर्यवेक्षक इस बैठक के दौरान उपस्थित थे। आसनसोल मंडल के अंतर्गत स्थित स्टील कंपनियों के साथ संपन्न इस संवादमूलक बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने कुछ सुझाव दिए,जिन्हें आगे अनुपालन हेतु नोट कर लिया गया।
खुदरा माल परिवहन बढ़ाने और स्टील लोडिंग निष्पादन को सुधारने के उपायों पर चर्चा हुई और लोडिंग में आयी कमी एवं इसे सुधारने के सुझावों और उपायों पर लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।















