Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने के कारण कई लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने के कारण कई लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने इस आग में मरीजों की हुई मौत पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया । उपमुख्‍मंत्री नितीन पटेल ने बताया कि आग अस्‍पताल के आईसीयू यूनिट में लगी थी और इसका कारण शॉटसर्किट माना जा रहा है। सरकार ने इसकी जांच दो वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारियों को सौंपी है। पुलिस तथा अन्‍य विशेषज्ञों ने जांच शुरू कर दी है। प्रमुख सचिव स्‍वास्‍थ्‍य डॉ0 जयन्‍ती रवि और अहमदाबाद महाबालिका के आयुक्‍त मुकेश कुमार घटनास्‍थल पर पहुंच दुख व्‍यक्‍त किया ।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,

‘अहमदाबाद में एक अस्पताल में आग लगने के त्रासदीपूर्ण हादसे से अत्‍यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र ठीक होने की मंगल-कामना करता हूं। इस हादसे एवं मौजूदा स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री @vijayrupanibjp जी और महापौर @ibijalpatel जी से बात की। प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।’