BHARATTV.NEWS: माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से आज वी.एच. देशमुख, महानिदेशक, रेल ने राज भवन आकर शिष्टाचार मुलाकात की। उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदया ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विदित को कि श्री वी.एच. देशमुख 31 जुलाई, 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
राज्यपाल ने प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया












