Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

इंतजार खत्म भारत आ गया वायुवीर राफेल,600 किमी दूर से ही दुश्मन हो जायेंगे ढेर

राफेल बिना देश की सीमा पार किए दुश्मन के विमान को ढेर कर सकता है


BHARATTV.NEWS: बहुप्रतिक्षित राफेल आखिरकार बुधवार को भारतभूमि पर उतर गया। अम्बाला एयरबेस पर पर सही सलामत पांच राफेल विमान के उतरने के बाद ही देष का इंतजार खत्म हुआ हलाकि और भी राफेल विमान का आना अभी बाकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विमान को लेकर पल पल की खबरों से देषवासियों को ट्वीट कर जानकारी दे रहे थे। विमान के आने से उधर पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ी हुई है। वहीं रक्षामंत्री ने विमान के सही सलामत भारत पहुंचने के धन्यवाद दिया है ।

राफेल विमान की ये हैं क्षमता

राफेल को विश्व का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान माना जाता है। हवा से हवा में और हवा से जमीन में निशाना लगाने की क्षमता है राफेल में। इस मामले में पाकिस्तान और चीन पीछे है। मीटियॉर मिसाइल हवा से हवा में मार कर सकती है इसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर है। यह मिसाइल 150 किलोमीटर दूर मौजूद दुश्मन पर भी अचूक निशाना लगा सकती है। इसका मतलब है कि राफेल बिना देश की सीमा पार किए ही दुश्मन के विमान को ढेर कर सकता है। राफेल में दूसरी मिसाइल का नाम है स्काल्प मिसाइल जो 600 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन पर निशाना लगा सकता है। तीसरी मिसाइल है हैमर मिसाइल। भारतीय वायुसेना ने इस लड़ाकू विमान की क्षमता को बढ़ाने के लिए फ्रांस से हैमर मिसाइल भी खरीद रहा है। हैमर मिसाइल की मारक क्षमता 60.70 किलोमीटर है । एक मीडियम रेंज का हवा से जमीन में मार कर सकने वाली मिसाइल है। वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आरके एस भदौरिया ने कहा था कि मीटियॉर मिसाइल से युक्त राफेल लड़ाकू विमान भारत की वायु क्षमताओं को बढ़ाएंगे लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि 36 राफेल विमान भारतीय वायुसेना की जरूरत पूरी नहीं कर सकते।