आईआईटी खड़गपुर ने कोरानाकाल में एक नया रिकार्ड बनाया है।
DIGITAL DESK: कोलकाता। बंगाल के आईआईटी खड़गपुर ने कोरानाकाल में एक नया रिकार्ड बनाया है। इसने कोरोना की जांच के लिए एक पोर्टेबल डिवाइस बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने शनिवार को कहा कि उसके शोधकर्ताओं ने एक पोर्टेबल डायग्नोस्टिक डिवाइस विकसित किया है जिसकी कीमत मात्र दो हजार रूपये हो सकती है। इसके सहारे मात्र 4 सौ रूपये देकर एक घंटे के अंदर ही कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी। बताया जाता है कि नई तकनीक के परिणामों को सभी मानक प्रयोगशाला नियंत्रणों का सख्ती से सत्यापन किया गया। आईआईटी खड़गपुर के स्कूल ऑफ बायो साइंस के सहायक प्रोफेसर अरिंदम मंडल ने एक बयान में कहा आईआईटी खड़गपुर शोधकर्ताओं द्वारा विकसित पोर्टेबल डिवाइस न केवल कोरोना की जांच करने में सक्षम है बल्कि यह डिवाइस सामान्य प्रक्रिया का पालन करके आरएन वायरस के किसी भी अन्य प्रकार के लक्षण का पता लगा सकता है। एक ही पोर्टेबल यूनिट का उपयोग बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच में किया जा सकता है हर जांच के बाद केवल पेपर और कार्ट्रेज बदलने की अवश्यकता होगी।
ब्ताया जाता है कि यह उपकरण बाजार में बिकने के लिए प्रस्तुत है। कोई भी कॉपोर्रेट या स्टार्टअप इसे खरीदने के लिए संस्थान से संपर्क कर सकता है।














