Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल दांत दिखाने गये व्यक्ति को हुआ कोरोना!

करमाटांड़ थाना के एएसआई एवं बस कंडक्टर की कोविड अस्पताल से मिली छुट्टी

जामताड़ा। मंगलवार को जामताड़ा में फिर 3 नये कोरोना के पाॅजिटिव केस मिले। जिसमें से एक कुंडहित का है और दो केस खास जामताड़ा से है। कोविड अस्पताल प्रभारी दुर्गेश झा ने बताया कि कंुडहित का व्यक्ति हजारीबाग गया था और जो जामताड़ा का मामला है वे अपने बेटी के दांत का इलाज कराने आसनसोल गये थे। उन्होने बताया कि बिना किसी कारण के बाहर न निकले। मंगलवार की सुबह तक 20 मामले थे लेकिन दो व्यक्ति को आज छुट्टी दिये जाने से अब 18 पाॅजिटिव केस रहे।