
जामताड़ा। सोमवार को जामताड़ा जिला उपायुक्त ने मिहिजाम थाना क्षेत्र के लादना पहुंचे। लादना डैम के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में जल्द से जल्द विकसित करने पर विचार किया गया ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिल सके। इसके सौंदर्यीकरण,जीर्णोद्धार पर भी मौके पर विचार विमर्श हुआ। लादना बरसों से विकास के लिए तरस रहा है। लोगों का कहना है कि नये उपायुक्त से यहां के विकास की काफी आशा है। विदित हो कि लादना डैम्प में बंगाल बिहार तथा झारखंड से लोग यहां सैर करने आते हैं।
















