Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नाला आरके प्लस टू एवं इंटर कॉलेज नाला के छात्र-छात्राओं ने जिला टॉप टेन में परचम लहराया

नाला इंटर कॉलेज के छात्र राहुल मंडल ने 449 अंक प्राप्त कर जिले टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नाला आरके प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा पूजा गोस्वामी 85% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किए

जामताड़ा : जामताड़ा जैक द्वारा घोषित इंटर साइंस एवं आर्ट्स की परीक्षा में नाला आरके प्लस टू उच्च विद्यालय तथा नाला इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जिला टॉप टेन में उल्लेखनीय नंबर प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मालूम हो कि नाला इंटर कॉलेज के छात्र राहुल मंडल ने 449 अंक प्राप्त कर जिले टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नाला आरके प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा पूजा गोस्वामी 85% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किए वहीं सम्राट साधु 85% अंक लाया है वहीं साथी घोष 83% प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मालूम हो कि इन होनहार छात्र छात्राओं की सफलता को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दिलीप रवानी अजय पासवान परितोष साधु अभय कुमार झा आनंद राजन मिश्रा मुक्ति नारायण सहित इंटर कॉलेज के प्राचार्य भानुरंजन ठाकुर आदि सबों ने बधाई दी है। एक साक्षात्कार में पूजा गोस्वामी बताया कि वह शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है उनकी माता सोनाली गोस्वामी पिता उत्तम कुमार गोस्वामी उनके इस सफलता पर हर्षित है वही राहुल मंडल की माता-पिता भी फुले नहीं समा रहे हैं उन्होंनेे इस सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया है।

फोटो- जिला टॉप-टेन में द्वीतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा गोस्वामी को मिठाई खिलाते उनकी माता – पिता।