8 जुलाई को भी मिहिजाम में अपराधियों ने एक लाख 82 हजार रूपये लूट कर चलते बने थे

जामताड़ा। जामताड़ा जिले में दिनदहाड़े लूट की घटना अब आम हो गयी है। मंगलवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के दक्षिण बहाल के जोरिया के पास एक ईकामर्स के डिलीवरी वाॅय से लगभग 5 हजार रूपये तथा मोबाइल आदि सामान लूट लिये। घटना के संबंध में पीड़ित बिपुल राणा ने बताया कि वह चितरा में डिलीवरी देकर लौट रहा था तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने बंदूक की नोंक पर सामान लूट लिये। विदित हो कि 8 जुलाई को भी मिहिजाम में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने एक लाख 82 हजार रूपये लूट कर चलते बने थे। दिनदहाड़े लूट की बढ़ती घटना से अपराधियों का जहां मनोबल बढ़ गया है वहीं आम लोग दहशत में जी रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।















