Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूर्वी टुंडी प्रखंड के शंकरडीह में झारखण्ड जन जागृति मंच का सभा संपन्न

मंच के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं समाजसेवी बिमल हांसदा उपस्थित रहे

धनबाद : रविवार को को धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी प्रखंड के शंकरडीह में झारखण्ड जन जागृति मंच का सभा संपन्न हुआ। इस सभा की अध्यक्षता मनोरंजन मुर्मु ने किया। वहीँ सभा में मुख्य रूप से मंच के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं समाजसेवी बिमल हांसदा उपस्थित रहे। सभा में सर्वसम्मति से मनोरंजन मुर्मु को पूर्वी टुंडी प्रखंड का संयोजक बनाया गया। मीटिंग में उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं ने निर्णय किया कि हमलोग अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हुए आम लोगों को मदद कर जन जन तक पहुँचने का काम करेंगे। मौके पर प्रमुख रूप से लखिन्दर मरांडी, बिजय कुमार मुर्मु,सिकंदर टूडू, बिपन हांसदा, परेश मुर्मु, ओम शंकर आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।