करमाटांड़ : आज दिनांक 11.07.2020 को करमाटांड़ प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजनाओ के तहत बगवानी योजनाओ का क्रियान्वयन हेतु जैसे गढ्ढा भराई, घेराबंदी (जिंदा घेरान ), पशु रोधक खाई ,”H” टेका, खाद की मात्रा, मिश्रित खेती तथा पौधा रोपण की पद्धति के बारे में स्वयं सहायता समूह के दीदी बगवानी मित्र को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी श्री सचिदानंद वर्मा,ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीपीओ विद्युत मुर्मू, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक, CSO ASA टीम के प्रशिक्षक रतन कुमार सिंह, रूमा पाल और अन्य कर्मी लाभुक उपस्थित थे।
दीदी बगवानी मित्र को प्रशिक्षण मिला















