धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या-3, 21, 25, 26, 27, 28, 35, 36, बालियापुर प्रखंड के आमटाल मौजा, पुटकी अंचल के सिजुआ, सियालगुदरी तथा केंदुआ मौजा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों को सील कर कर्फ्यू लगाया गया

धनबाद की खबरेंः कोरोनाकाल में जिला प्रशासन की अपील
धनबाद। धनबाद जिला प्रशासन कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए काफी सर्तक दिख रही है। जिला प्रशासन की ओर से आज भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों तथा सब्जीए फल के दुकानदारों से संवाद किया गया। सभी से अपील किया गया कि घर से बाहर जाने पर मास्क तथा सैनीटाईजर इस्तेमाल करें। ]
प्लास्टिक बैग का उपयोग नही करें

साथ ही पर्यावरण की स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्लास्टिक बैग का उपयोग नही करें। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संक्रमण से बचाव हेतु धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या-3, 21, 25, 26, 27, 28, 35, 36, बालियापुर प्रखंड के आमटाल मौजा, पुटकी अंचल के सिजुआ, सियालगुदरी तथा केंदुआ मौजा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों को सील कर कर्फ्यू लगाया गया है।

आज जन वितरण प्रणाली दुकानो का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टॉक पंजी, डिस्प्ले बोर्ड, गोदाम, खाद्यान्न के वजन तथा गुणवत्ता की जांच की गई। लाभुको से बात कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन करने एवम नियमित रूप से हाथ साफ करने का आग्रह किया गया।

विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान धनबाद नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान का आज निरीक्षण किया गया। सभी से अपील किया गया कि स्वस्थ रहने हेतु अपने आसपास स्वच्छता बनाएं रखें तथा अन्य लोगो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत किये जा रहे डोभा निर्माण, कुआं निर्माण, बागवानी एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण निदेशक एन०ई०पी० द्वारा किया गया। अन्य प्रखंडों में भी निरंतर जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।















