Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहिजाम के गोड़ाईनाला में दिन दहाडे एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद में पड़ा डाका

थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा से 2 फरवरी 2018 को दिनदहाड़े 59 लाख रुपए की हुई थी डकैती

जामताड़ा : जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोड़ाईनाला मोड़ स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र(CSP) से दिनदहाड़े लुटेरों ने एक लाख 82 हजार रुपये लूट लिए। घटना बुधवार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट की है, जब ग्राहक सेवा केंद्र में तीन लोग पहुंचे और रुपये निकासी की बात कह कर एकाएक रिवाल्वर की नोक पर 1,82,000 रुपये लेकर चलते बने। लुटेरों ने वहां कार्यरत कर्मियों के दो मोबाइल भी साथ लेकर भागे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर की। घटना स्थल पर इंस्पेक्टर नगर प्रभाग सुरेश प्रसाद एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजुद रही।

कई आवश्यक पहलुओं तथा वैज्ञानिक तरीके के सहारे जाँच कर रही पुलिस जल्द किसी नतीजे पर पहुँचेगी। दरअसल यह CSP प्रवीण कुमार शर्मा के नाम पर कार्यरत है, परंतु पिता बिनोद कुमार शर्मा चलवाते हैं। कहा कि जिसका इसी शाखा में खाता है वह बीस हजार तक लेनदेन कर सकते है और जिस व्यक्ति का अन्य SBI शाखा में खाता है वह एक बार में दस हजार रुपया का ही लेनदेन कर सकते हैं।

SDPO अरविंद उपाध्याय


पुलिस अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने कहा तीन अपराधी एक ही बाइक पर सवार हो कर आया और घटना को अंजाम देते हुये भाग गया । दोषी जल्द कानून के जद् में होगा। पुलिस इस घटना में लुटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। दिनदहाड़े डकैती की इस घटना से आसपास के आम लोगों में दहशत का माहौल हैं।

सुबह 10 बजे बैंक डकैती को दिया था अंजाम

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के चित्तरंजन स्टेशन रोड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की मिहिजाम शाखा में 2 फरवरी 2018 को सुबह करीब 10 बजे 59 लाख रुपए का डाका पड़ा था। बैंक खुलते ही 4 डकैतों के गिरोह ने पिस्टल की नोंक पर धावा बोलकर बैंक में मौजूद दो कर्मियों को कब्जे में लिया, मारपीट की और कैश वोल्ट तक ले गए। ताला खुलवाया और रुपए लूट कर बैग में भरा और आराम से चलते बने। इस दौरान डकैतों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

बियुरो रिपोर्ट जामताड़ा