आसनसोल। गुरू पुर्णिमा के दिन रविवार की सुबह एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी। विश्वसीनय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अभिजीत चक्रवर्ती 18 साल के रूप में हुई है। वह धाधका पोलिटेकनिक काॅलेज का छात्र था। अभिजीत अपने परिवार के साथ नूनी नदी में नहाने गया था। एक घंटे बाद उसके शव को पानी से निकाला गया। बताया जाता है कि पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में जा फंसा।












