Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिले के सभी बैंक तथा थाने में होगा सैंपल जांच-डाॅ दुर्गेश

संक्रमण फैलने की यहां सबसे अधिक सम्भावना

जामताड़ा। जामताड़ा थाना में लगभग 50 लोगों का कोविड-19 का सैंपल जांच लिया गया। इस सबंध में कोविड चिकित्सा पदाधिकारी दुर्गेश झा ने बताया कि जिले भर के सभी बैंकों तथा थाने के कर्मियों का सैंपल जांच लेने के लिए हम तैयार हैं। हमारा मकसद यह है कि चंूकि बैंक एवं थाने ये सभी सार्वजनिक स्थान हैं और यहां हर दिन बाहरी लोगों का आना जाना रहता है तो ऐसे में संक्रमण फैलने की यहां सबसे अधिक सम्भावना रहती है। यह संक्रमण न फैले इसलिए हमलोग पहले से ही तैयारी कर रहे हैं।