Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

सोहराब अली बने तृणमूल कांग्रेस कमिटी का वाइस प्रेसिडेंट

रानीगंज: पश्चिम बर्धमान तृणमूल कांग्रेस कमेटी का वॉइस प्रेसिडेंट रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली को बनाए जाने को लेकर रानीगंज बोरो 2 के समस्त वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार की शाम को रानीगंज के पंजाबी मोड़ विधायक कार्यालय में आयोजित किया गया। महिला टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष नेहा यादव एवं अन्य वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद सोहराब अली को फूलों की माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया । नेहा यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में रानीगंज से सीपीएम के प्रार्थी की जीत हुई थी एवं सीपीएम के विधायक के कार्यकाल में सीपीएम के विधायक ने रानीगंज का कोई विकास का कार्य नहीं किया .उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी नगर निगम के अधीन सभी इलाकों में चौतरफा विकास का कार्य किया है एवं रानीगंज के लोगों के चहेते पूर्व विधायक सोहराब अली को पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाकर रानीगंज के लोगों में खुशियां ला दी है क्योंकि सोहराब अली जब रानीगंज के विधायक थे तब उनके कार्य में 5 वर्षों तक लगातार विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं उनको दायित्व दिए जाने से रानीगंज के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है । इस मौके पर रानीगंज के तृणमूल नेता इंद्रजीत सिंह इंदु ने कहा कि सोहराब अली के पश्चिम बर्धमन जिला के वाइस प्रेसिडेंट बनने से तृणमूल कार्यकर्ताओं में उत्साह आया है एवं उनके नेतृत्व में जोरदार विकास का कार्य किया जाएगा एवं संगठन को मजबूत बनाया जाएगा । इस मौके पर टीएमसी नेता मनोवर खान, ज्योति सिंह, तौफीक आलम ,मिस्टर खान ,,अनिल सिंह ,,मोहम्मद अशरफ ,,मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शहजादा एवं अन्य कई वार्ड के पार्षद एवं तृणमूल कार्यकर्ताओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया । पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब अली ने कहा कि जब वह रानीगंज विधानसभा के विधायक थे तब उन्हें लोगों की मदद करने का काफी अवसर मिला एवं उसके पश्चात रानीगंज विधानसभा में सीपीएम का विधायक होने के बावजूद भी लोगों का इतना सनेह प्यार एवं अपनापन मिला की लगातार 5 वर्ष वे रानीगंज के समस्त लोगों के साथ निरंतर मिलते जुलते रहे एवं लोगों की मदद के लिए हमेशा साथ दिया । उन्होंने कहा कि रानीगंज वासियों ने उन्हें काफी प्यार दिया है इसलिए आसनसोल नगर निगम के मेयर ने उन्हें पश्चिम बर्धमान टीएमसी का वाइस प्रेसिडेंट बनने का मौका दिया है ,आज रानीगंज के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान करके उनका हौसला काफी अफजाई किया है ।