रूपनारायणपुर। पश्चिम बंगाल सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग एवं सालानपुर पंचायत समिति के सौजन्य से मंगलवार को हूल दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर संपूर्ण सामाजिक दूरी बनाकर उतररामपुर-जीतपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के घियाडोबा में यह कार्यक्रम संपन्न संपन्न हुआ। मौके पर बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने आदिवासी संथाल विद्रोह के नेता सिद्धू कानू को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी, भोला सिंह तथा स्थानीय नेता मौजूद थे।














