नाला । शनिवार २७ जून को को प्रखंड विकास पदाधिकारि, कुंडहित गिरिवर मिंज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला सुनील कुमार प्रजापति एव्ं ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने संयुक्त रूप से प्रखंड कुंडहित एवं नाला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजनाओ के तहत क्रियान्वित TCB निर्माण, फील्डबंड मेड़बंदी ,कूप निर्माण एव्ं बिरसा हरित ग्राम योजनाओ का स्थल निरीक्षण किया गया. विभिन्न योजनाओ में मजदूरों को कार्यरत पाया गया. साथ ही जॉब कार्ड से वंचित मजदूरों को अविलंब जॉब कार्ड निर्गत करने का निदेश रोजगार सेवक को दिया गया.

साथ ही अधिक से अधिक जल समृद्धि योजनाओ के तहत TCB एवं फील्ड बंड की योजनाओ को चालू करने एवं प्रत्येक राजस्व ग्राम में 5 योजना चालू रखने का निदेश दिया गया . बाहर से आये मजदूरों को भी जॉब कार्ड निर्गत करते हुए मनरेगा कार्यो में नियोजित करने का निदेश दिया गया।कार्यरत मजदूरों को कार्य स्थल पर मास्क अथवा गमछी से मुह ढक कर दो मीटर की दूरी रखते हुए कार्य करने का निदेश दिया गया एवं कार्यस्थल पर सैनिटाइजर तथा पानी एव्ं साबुन की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. जिससे बीच -बीच मे हाथों को साफ कर सके। मज़दूरों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गयी.

रोजगार सेवक को मनरेगा कार्य मे महिला भागीदारी बढ़ाने का निदेश दिया गया। साथ ही T8 के पूर्व निर्धारित समय सीमा के अंदर मजदूरी भुगतान करने का निदेश दिया गया एवं बगवानी योजनाओ का स्थल की घेराबंदी कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक एव्ं लाभुक उपस्थित थे।















