कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

ओम प्रकाश शर्मा , जामताड़ा। कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें किसी कारण उपस्थित नहीं हो पाए पदाधिकारी एव्ं कर्मियों को आज दिनाँक – 27.06.2020 को समाहारणालय में स्थित उपायुक्त कार्यलय कक्ष में उपायुक्त गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के द्वारा एसडीओ सुधीर कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, स्टेनॉग्राफर सुब्दीप चक्रवर्ती एव्ं जेई सौरभ भैया को स्मृति चिन्ह एव्ं प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया.

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के इस दौर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारी/ कर्मी,मीडिया कर्मी एव्ं सफाई कर्मी , सभी के सहयोग, समन्वय, कार्यकुशता, मेहनत की वजह से जामताड़ा जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से नियंत्रण किया जा सका है. जिसकी वजह से अभी जामताड़ा जिला ओरेंज जॉन में हैं.

उपायुक्त द्वारा जानकारी दिया गया कि सफाई कर्मियों को भी जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. क्योंकि सफाई कर्मियों ने इस कोरोना काल में दिन- रात अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का निर्वाह्म किया है. सफाई कर्मियों ने इस कोविड-19 महामारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता .















