आसनसोल। इसीएल सालानपुर एरिया के बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत गौरंडी बेगुनिया कोलियरी में खदान का एक हिस्सा अचानक जमीनदोज हो जाने से प्राइवेट कंपनी का एक 12 चक्का डम्पर तथा कोलियरी से कोयले का परिवहन करने वाला एक छह.व्हीलर डम्पर मौके पर जमीनदोज हो गयी।

इनमें से एक वाहन कोयला से भरा हुआ था और दूसरा खाली था। फिर बचाव एवं राहत कार्य के द्वारा वाहन के चालक को बचाया। डम्पर कोयला से भरी हुई थी जिसके कारण चालक को जीवित बचा लिया गया। उनके हाथ और पैर में चोट के साथ उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
















