बाॅलीबुड के जाने माने युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत का मामला


गोड्डा। बाॅलीबुड के जाने माने युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद उनके चहेते समर्थकों के साथ साथ नेताओं में भी व्यापक क्षोभ है। अभी यह मामला शांत होने वाला नहीं दिखता है। सुशांत के मौत के बाद से ही बालीवुड पर तरह तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं। मुम्बई पुलिस कई पहलुओं को केन्द्र कर जांच में जुटी हुई है। इसी बीच गोड्डा के सांसद सह भाजपा नेता निशिकांत दूबे ने कहा है कि वह लगातार मुम्बई पुलिस के सम्र्पक में हैं तथा उन्होने एक टवीट् कर कहा है कि यशराज फिल्म की तीन फिल्में र्दद होने के बाद मुम्बई पुलिस ने तहकीकात शुरू की। उन्होने आगे कहा कि वह लगातर मुम्बई पुलिस के साथ जुड़े हुए हैं। अब माफियाओं तथा उनके गलत पैसों के दलालों का खात्मा होगा। सुशांत सिंह को न्याय मिलेगा।
कुछ दिन पहले भी निशिकांत ने कहा था कि एक बुढे पिता का सहारा मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ माफ़ियों ने छीन लिया।आज पटना में श्राद्ध के बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता की यह तस्वीर हृदय को झकझोर देती है,मौत के पीछे का रहस्य बेनक़ाब होगा .














