वैश्विक महामारी के दौरान पौधारोपण का कार्य निरंतर जारी
रानीगंज : ग्रीन क्लब के तत्वाधान में नीमचा रेल केबिन के पास पौधारोपण किया गया.रानीगंज गुरुवार को पौधा रोपण करते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ग्रीन क्लब के सदस्य निरंतर पर्यावरण के क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट चला रहे हैं एवं लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं वैश्विक महामारी के दौरान भी पौधारोपण का कार्य निरंतर जारी है एवं पौधे की देखभाल का दायित्व भी संस्था के सदस्य द्वारा किया जा रहा है.

संस्था के उपाध्यक्ष प्याली बनर्जी ने कहा कि हम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रशासन एवं रेलवे प्रबंधक का सहयोग है इसलिए हम लोगों का हौसला बुलंद है एवं हम लोग लगातार सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं.केवल पौधा लगाना ही हमारा कार्य नहीं है पौधा जब तक वृक्ष का रूप नहीं धारण कर लेता तब तक एक बच्चे की तरह उसकी देखभाल भी करने का दायित्व संस्था के सदस्य निभा रहे हैं.















