लोगों को मिलेगा शुद्ध सरसों का तेल

मिहिजाम। मंगलवार को मिहिजाम पाल बागान में ममता जैन फ्लावर मिल के द्वारा शुुद्ध कच्ची घानी सरसो तेल का उत्पादन कार्य शुरु किया गया। इससे पहले मशीनों की पूजा की गई। आज से उत्पादन कार्य शुरू हो जाने से ममता जैन फ्लॉवर मिल को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। अब मिहिजाम तथा आसपास के इलाके के लोग शुद्ध कच्ची घानी सरसो का तेल प्राप्त कर सकेंगे। वहीं कई कई लोगों को यहां रोजगार भी मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। कच्ची घानी का तेल उत्पादन करने के मामले में ममता जैन फ्लॉवर मिल पूरे जिले मे पहली उपलब्धि मान रही है

कम्पनी का एक मात्र उद्देश्य उचित मूल्य में शुद्ध समान लोगों तक पहुँचाना है। कंपनी के विजय मंडल ने बताया कि अब इसकी एमएसएसबी कमर्सियल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा मार्केटिंग की जाएगी। पहले कड़ी में इस कम्पनी के द्वारा जैन फूड्स का लॉन्च किया गया जिसमें आटा, सत्तू, बेसन, हल्दी, जीरा, धनिया, मिर्ची आदि प्रोडक्ट हैं। इसका हालसेल और रीटेल के रूप में विक्रय किया गया।















