Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका के जी अस्पताल में 1 करोड़ 30 लाख की लागत के कुळ 14 मशीनों की स्थापना की गयी

चिरेका स्थित के. जी. अस्पताल में चिकित्सा सेवा विस्तार का शुभारंभ

चित्तरंजन : चिरेका स्थित के. जी. अस्पताल में चिकित्सा सेवा के लिए सयंत्रों और सेवा का विस्तार वीडियो कोन्फ़्रेंसींग के माध्यम से ई- ओपनिंग के द्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा ,महाप्रबंधक चिरेका ने शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर प्रशासनिक भवन सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी गण भी मौजूद थे. आज 20 जून 2020 को इस विस्तारित सेवा के तहत 1 करोड़  30 लाख की लागत के  कुळ 14 मशीनों की स्थापना की गयी.

जिसमें प्रमुख रूप से, ओ टी में नेत्र के लिए माईक्रोस्कोपिक चिकित्सा , रिमोट संचालित ओ टी टेबल, आई सी यू में वेंटिलेटर, स्वचालित सी पी आर मशीन, मोटोराइसड आई सी यू बेड, दांत के लिए डिजिटल डेंटल एक्सरे , स्वचालित क्लिनिकल केमिस्ट्री एनालाइसर मशीन इत्यादी हैं .  इस मौके पर अस्पताल में चिकित्सक गण  भी मौजूद थे।