Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन अब सख्त

बैठक में अवैध उत्खनन की रोकथाम, अवैध ढुलाई पर नकेल लगाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने जो कहा सुनिए

ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि व्यवसाय बालू घाट की सूची, भंडारण की सूची उपलब्ध कराएं। अवैध रूप से कहां-कहां से बालू का उठाव हो रहा है यह भी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को देते हुए कार्यलय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।उपायुक्त ने अवैध खनन और अवैध ढुलाई के रोकथाम को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार के दिशा-निदेश दिए गये। जिससे अवैध खनन एवं अवैध ढुलाई को पूर्ण रूप से रोका जा सके।

शुक्रवार को बैठक में शामिल पदाधिकारीगण

उपायुक्त जामताड़ा ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्य करेंगे।वन विभाग, ईसीएल को कहा गया कि अपने क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों को अवैध खनन की रोकथाम को लेकर सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने कहा कि नाला खनन क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने हेतु सीआईएसएफ के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करे संबंधित पदाधिकारी, साथ ही सम्बन्धित थाना पुलिस गश्ती करे और फॉरेस्ट विभाग भी अपने स्तर से निगरानी रखे। चितरा माइंस से जो कोयला आता है उसे कभरिंग करने साथ ही सड़कों पर पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया जिससे जिले में अवैध खनन के साथ-साथ प्रदूषण पर भी नियंत्रण किया जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द उपाध्याय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, साइबर डीएसपी सुमित कुमार,थाना प्रभारी नाला हरेंद्र कुमार राय सहित संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे।