प्राइवेट ट्यूटरों के बारे में कोई नहीं सोच रहा

ओम शर्मा, मिहिजाम। मिहिजाम के ख्याति प्राप्त शिक्षक धमेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में सबसे दयनीय स्थिति प्राइवेट ट्यूटरों की हो गयी है। जो किसी से न तो कुछ मांग सकते हैं और न ही कोई इनपर ध्या नही देता है। कई महीनों से शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को तो वेतन मिलेगा ही। गैर सरकारी स्कूल भी बच्चों का फीस माफ करने वाले नहीं हैं। कहा कि छात्रों के नवनिर्माण में सबसे अधिक भूमिका एक अच्छे ट्यूटर की होती है। अगर सरकारी स्कूलों में ढंग से पढाई हो तो ट्यूटर की आवश्यकता ही नहीं हो। इसलिए कह रहे हैं कि एक ट्यूटर पूरे लगन से छात्रहित में काम करते रहता है और उसे उसके मंजिल तक पहुचाने का काम करता है लेकिन कोरानाकाल में न तो सरकार और न ही समाज के लोग ट्यूटरों स्थिति पर कोई ध्यान दे रहे हैं। इसलिए हमने एक संगठन का गठन कर सभी ट्यूटरों को एकजूट कर अपनी मांगों को लेकर लम्बी लड़ाई लड़ने की तैयारी चल रही है।
मिहिजाम में प्राइवेट एडुकेटर्स एसोसिएशन का गठन
कृष्ण कुमार द्विवेदी अध्यक्ष तथा सचिव अमित कुमार

मिहिजाम। मिहिजाम में कई प्राइवेट शिक्षण संस्थान के संचालकों ने मिलकर एक एसोसिएशन का गठन किया है। जिसका उद्देश्य संस्थानों में विभिन्न प्रकार के समस्याओं को सुलझाना होगा। कोरोनाकाल में इन दिनों इन संस्थानों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। निजी शिक्षकों एवं संस्थानों एवं शिक्षा की वर्तमान स्थिति से सरकार को अवगत कराने तथा उसका समाधान हेतु ही प्राइवेट एडुकेटर्स एसोसिएशन नामक संस्था का गठन 9 जून को किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ब्रिलिएंट एकाडमी के कृष्ण कुमार द्विवेदी को अध्यक्ष तथा सचिव के पद पर वॉइस फाउंडेशन के अमित कुमार को चुना गया।

मामले में संस्था के सचिव अमित कुमार ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थान में विशेष छूट को लेकर जिला प्रशासन को पत्र सौंपा जाएगा। हमलोगों ने निर्णय लिया है अगर प्रशासन द्वारा हमलोगों को छूट दी जाती है तो निम्न दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संस्था चलाने का प्रयास करेंगे- सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। दो छात्रों के बीच की दूरी दो फीट होगी। संस्थान में थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखेंगे।
’सभी छात्र एवं शिक्षक आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करेंगे। बिना पूछे ऑफिस में प्रवेश नहीं करेंगे। सैंडल और शूज सभी बाहर रखेंगे। रोज संस्थान को सैनिटाइज किया जाएगा। सभी को पानी का बोतल लाना अनिवार्य हो आदि। कहा कि जल्द ही उपायुक्त से मिलकर हम अपनी मांग ज्ञापन के माध्यम से रखेंगे।















