डबल लोड लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कम्प
ओम प्रकाश शर्मा। जामताड़ा। जामताड़ा जिला प्रशासन संवाद के हर माध्यम से कोरोनाकाल के दौरान सरकारी दिशा निर्देशों को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है बावजूद लोगों तक जिला प्रशासन के दिशा निर्देश नहीं पहुंच रहे। मिहिजाम में बुधवार को भारतमाता मंडप के पास मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर डीटीओ एवं पुलिस के सहयोग से गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालक पकड़े गये जो डबल लोड थे। मंगलवार को ही जिला प्रषासन ने लोगों को आगाह कर दिया था कि बुधवार से वेवजह लोग घर से नहीं निकलेंगे। मोटरसाहकिल पर डबल लोड नहीं चलेगी। बावजूद लोग डबल लोड, ट्रिपल लोड लेकर दुपहिया वाहन लेकर घरों से निकल पड़े।

छात्र ने सिस्टम को दिया संदेश सफाई वाहन से करें लोगों को जागरूक
लोगों ने कहा डबल लोड की नहीं थी जानकारी
पुलिस ने पकड़ा तो लोगों को यह कहते सुना गया कि मुझे तो इसकी जानकारी ही नहीं थी। लोग तरह तरह के बहाने बनाते देखे गये। इसी में दीपक राज नामक एक छात्र ने कहा कि कुछ लोगों को सही में इसकी जानकारी नहीं थी। प्रशासन को चाहिए कि सफाई गाड़ी जो हर दिन लोगों के घरों तक जाती है उसकेे माध्यम से माईकिंग करें तो सभी घरों तक प्रशासन के दिशा निर्देश आसानी से पहुंच सकते हैं। इस कार्य में सभी वार्ड पार्षद, अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, बुद्धीजीवी वर्ग भी प्रषासन की मदद कर सकते हैं। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी भी मौजूद रहीं।

मामले में मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वाहन जांच किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी भी मौके पर थीं। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ फाइन ंकिया गया है।















