Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मानवता : पहले भोजन का प्रबंध किया फिर ट्रेन का रिजर्वेशन टिकट और साथ 90 किमी दूर छोड़ आया स्टेशन

कोरोनाकाल में मानवता का मिसाल कायम किया

प्रवासी मजदूरों का घर वापसी का सपना हुआ साकार

ओम प्रकाश शर्मा, धनबाद/ जामताड़ा। वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते देशभर में 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ। इसी लॉकडाउन में मिहिजाम में उड़ीसा के कुछ परिवार भी फंस गए। ये परिवार मिहिजाम एवं आस पास के इलाकों में कपड़े की फेरी का काम करते थे। लॉकडाउन होने के कारण इनका काम बंद हो गया। साथ ही आर्थिक संकट के कारण दो वक्त की भोजन भी मिलना दुभर हो गया और परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गयी।

गोमो स्टेशन पर राकेश लाल ओडिशा के परिवार के सदस्यों को लेकर ट्रेन पर चढाने पहुंचे।

ऐसे में स्थानीय समाजसेवी राकेश लाल को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने अविलंब इन परिवारों को खाद्यान्न की व्यवस्था करायी। पिछले तीन महीने से झारखंड जन जागृति मंच के संयोजक राकेश लाल ने इन परिवारों का देख भाल एवम भरण पोषण की पूरी व्यवस्था कर मनावता का मिसाल कायम किया है। यहीं नहीं जब ट्रेनें चलनी लगी तो उड़ीसा के परिवार के लोगों ने अपने घर उड़ीसा जाने की इच्छा भी जाहिर की।

गोमो स्टेशन पर पूर्व वार्ड पार्षद शुभाशीष चंद्र, दीपक मिश्रा राकेशलाल के साथ मौजूद

घर वापस जाने की इच्छा जताई। राकेष ने उनके लिए ट्रेन का रिर्जरवेशन का टिकट भी बनवाया और शनिवार को निजी वाहन किराए पे लेकर इन्हें गोमो जंक्शन तक पहुंचाया गया वहां से ट्रेन पांच बजे शाम को खुलेगी। जहां से ये भुवनेश्वर जाएंगे और वहां से अपने गांव। ये उड़ीसा के बेहरामपुर निकट गंजाम जिले के रहने वाले हैं । कुल तीन पुरुष दो महिला और पांच की संख्या में बच्चे है । जिनमे दो शिशु है । आगे लाल ने कहा विभिन्न संगठन राजनैतिक दलों द्वारा इस लॉक डाउन में जरूरतमंदो को सेवा प्रदान की गई । सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मुझसे जो बन पड़ा मैंने प्रयास किया । झारखंड जन जागृति मंच के सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी लोग जो इस नेक कार्य में मदद किए उनका कृतज्ञ हूं।

ये हमारे जिले एवं राज्य की तरफ से एक अच्छा संदेश है , और जो भी लोग हमारे राज्य से दूसरे राज्यो में फसे हैं ,उन्हें भी वहां के सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों द्वारा मदद करनी चाहिए । परिवार के सदस्य विजया दास, दासू सबासिनी, शंकर राव, गीतांजलि आदि ने राकेश लाल जी का आभार व्यक्त किया । मौके पर दुलाल भंडारी, चंद्रशेखर साव, अभिषेक सिंह उर्फ खोखा सहित अन्य लोग मौजूद थे।