अड्डा में सहायक कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर थे कार्यरत
ओम प्रकाश शर्मा, आसनसोल। झारखंड सीमा से सटे बंगाल के रूपनारायणपुर स्थित सालानपुर प्रखंड कार्यालय का बीडीओ अचानक बदल गये। तीन जून बुधवार को आईएएस एजाज अहमद ने बीडीओ के रूप में पदभार स्ंाभाला। इससे पूर्व आईएएस एजाज अहमद आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकारण अड्डा में सहायक कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही वे पूरी तरह से अपने कार्य में सक्रिय दिखने लगे हैं।

उन्होने बताया कि गुरूवार को सालानपुर प्रखंड के क्वारंटाइन केन्द्र, मनरेगा के कार्य, जय बंग्ला स्कीम, एमएनडी के कार्यों का निरीक्षण किया। हिन्दीभाषी एजाज अहमद को बंगला बोलने, लिखने और समझने में महारत हासिल है। इससे पहले बुधवार को सालानुपर बीडीओ कार्यालय में उनके आगमन पर सभी अधिकारियों को मौजूद पाया गया।
कृषि विकास पदाधिकारी, फूड इंस्पेक्टर, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष आदि सभी अपने अपने कार्यालय में मौजूद थे। वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में एजाज अहमद ने बीडीओ तपनकुमार सरकार की कमान संभाली। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि नये बीडीओ एक आईएएस अधिकारी हैं। बताया जाता है कि उन्हें वर्तमान में पंद्रह दिनों के लिए जिम्मेदारी दी गई है। परन्तु यह जिलाशासक पर निर्भर करता है कि श्री अहमद यहां कितने दिनों तक रहंेगे। पुराने बीडीओ तपन सरकार भी उनके काम में सहायता करने के लिए यहां मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश के एक हिंदीभाषी इस युवा अधिकारी ने किस तरह अपने कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए उनके संघर्ष की कहानी हम आपको अगले कड़ी में बतायेंगे। लोगों को लगता है कि इस ब्लॉक के वीडियो के रूप में आईएएस अधिकारी के आने से विकास कार्य में तेजी आएगी। जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने बताया कि उनके आगमन के तुरंत बाद ही प्रखंड में विकास की गति और तेज करने के लिए मीटिंग की गई।

















