Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सालानपुर से युवती का शव कुंआ से बरामद

मौत की जाँच में जुटी पुलिस

सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर हिन्दुस्तान केबल्स कारखाना सलंग्न कुसुमकनाली इलाके में एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। गुरूवार सुबह से ही सालानपुर पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी गई। सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने बताया कि युवती की पहचान मंगली टुडू 29 वर्षीय के रूप में हुई है। फिलहाल युवती की मौत के कारणों की जांच चल रही है। घटना के बारे में सूत्रों ने बताया कि महिला पिछले कई दिनों से लापता थी जिसकी खोज जारी थी। आज सुबह उसका शव हिन्दुस्तान केबल्स संलग्न एक परित्यक्त चानक बड़ा कुआं से बरामद किया। युवती का 7 वर्षीय का संतान भी है। महिला का ससुराल ताबाडी में है। पुलिस उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताद कर रही है। लोगों ने बताया कि जब से रूपनारायणपुर स्थित केबल्स कारखाना बंद पड़ा है तब से उस कारखाना परिसर के जंगल में समाजविरोधियों का अड्डा जमता है। उस जंगल में आसपास की आदिवासी महिलायें लकड़ी के लिए भी प्रवेश करते हैं।