मासिक शुल्क एवं रि एडमिशन फीस माफ कराने के लिए सौंपा पात्र

जामताड़ा/चित्तरंजन। निजी स्कूलों द्वारा लिए जा रहे मासिक शुल्क एवं रि एडमिशन फीस माफ कराने के लिए पत्र के माध्यम से जामताड़ा उपायुक्त तथा चिरेका महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित किया गया है। झारखंड जन जागृति मंच के संयोजक राकेशलाल ने दो अलग अलग पत्र में चिरेका महाप्रबंधक तथा जामताड़ा उपायुक्त से निवेदन कर कहा है कि कि कोरोना महामारी के दौरान जामताड़ा जिले के तमाम निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर मासिक स्कूल फीस एवं रि एडमिशन फी जमा कराने का दबाब बनाया जा रहा है।

इस लाॅक डाउन में तमाम लोग अपना रोजगार खोकर किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोशण कर रहे हैं। इस परिस्थिति में इन अभिभावकों को फिलहाल स्कूल फीस एवं रि एडमिशन फी जमा करने में काफी कठिनाई हो रही है। इन अभिभावकों के पास अपने परिवार का जीवन बचाने हेतु आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराना ज्यादा जरूरी है। ऐसे ही मिहिजाम तथा चित्तरंजन मे निजी स्कूलों द्वारा फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है। अतः महोदय से निवेदन है कि जिले के तमाम निजी स्कूलों को इस विषय पर गम्भीर विचार करते हुए फीस माफी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की कृपा की जाय।















