Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बंगाल में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारीः अरीजित राय

स्टे इन होम से निकलकर भाजपा ने मैथन जलाशय के किनारे किया गेट टूगेदर

आसनसोल। भाजपा के आसनसोल जिला अध्यक्ष अरजीत राय ने सोमवार को सालानपुर प्रखंड के सीधाबाड़ी संलग्न मैथन डैम्प के किनारे एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सालानपुर पंचायत समिति क्षेत्र के सभी ग्यारह ग्राम पंचायतों से सदस्यों ने भाग लिया। मौके पर उन्होने कहा कि बहुत दिनों तक लाॅकडाउन रहा।

सभी स्टे इन होम के कारण घर में थे। अभी निकलने का मौका मिला। थोड़ा लाॅकडाउन शिथिल रहा इसलिए हमलोगों को एकसाथ बैठने का मौका मिला। कहा कि हमारे सांसद ने बाराबनी सालानपुर क्षेत्र में गरीबों एवं पीड़ितों को राशन पहुचाने का काम किया है और ये काम तो एकेला हुआ नहीं हमारे सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा और सफलता पूर्वक हमने यह काम किया।

इसलिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन भी करने के लिए हम यहां पहुंचे। उन्होने बताया कि इस मंडल का सांसद प्रतिनिधि तीर्थ सेन को नियुक्त किया गया है। कहा कि मोदी जी का जो नारा है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर हमलोग आनेवाले समय में चुनावी मैदान में जाएंगे। आनेवाला 2021 का जो चुनाव है उसमें हमे अवश्य ही जीत मिलेगी।

सीधावाड़ी में मछली पालन का केज के उपेक्षित होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि विरोधी यह कहते रहते हैं कि बाबुल दा कुछ करते नहीं हैं। बाबुल दा यहां विकास करना चाहते हैं लेकिन विरोधी हमारे काम में रूकावट करते रहते हैं लेकिन सभी रूकावटों को दूर कर हमलोग आगे बढ़ रहे हैं। विरोधी हमलोगों के बारे में कुछ भी कहने से बाज नहीं आते हैं।

सांसद जी के फंड से सीधावाड़ी में बहुत काम हुआ है। पिछले पांच सालों में भी बाबुल दा को यहां काम करने में दिक्कते हुई। कोरोना काल में फंड रूका हुआ है। यह क्षेत्र कोलवेल्ट एरिया है जहां बहुत सारा केन्द्रीय संस्थायें हैं। हमलोग इन संस्थाओं में जाकर सीएसआर फंड की मांग करेंगे और इलाके का विकास करेंगे। आनेवाले दिनों में बंगाल में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो बंगाल के सभी पर्यटन केन्द्रों के साथ सीधावाड़ी का भी बहुत अच्छा विकास होगा।

विदित हो कि डीवीसी के सोशल इंट्रीगेसन प्रोग्राम एसआइपी के तहत सालानपुर प्रखंड के सीधाबाड़ी इलाके में निर्मित केज भवन का उदघाटन भी सांसद बाबुल सुप्रियो ने किया था। डीवीसी के मुख्य अभियंता सह प्रोजेक्ट हेड बीडी साहू, सालानपुर के बीडीओ देवकुमार चक्रवर्ती, ज्वाइंट बीडीओ रत्नदीप पाल आदि उपस्थित थे।

साथ ही सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सीधाबाड़ी गांव चयन किया था। यहां के कुछ युवकों को रोजगार देने के लिए मैथन जलाशय मे केज में मछली पालन के लिये फंड मुहैया कराया था। जिससे 16 घरों वाले एक केज को सीधाबाड़ी में बैठाया गया। जिसमें 16 हजार पांगास मछिलयां छोड़ी गयी थी। पर ग्रामिणों ने आरोप लगाया था कि केज में मछली पालन की योजना आरंभ तो हुई पर वह फ्लॉप रही।

भाजपा के युवा नेता ने महिला की मदद की

बाराबनी। बाराबनी मंडल 4 के सीधाबाड़ी गाँव की रहने वाली चाइना बाउरी कुछ दिनों पहले अपने घर पर एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी और लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण बुरी तरह तनाव में थी। इसलिए स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सांसद को मामले की जानकारी दी। सोमवार को सांसद के निर्देश पर भाजपा के युवा नेता अरिजीत राय उनसे मिले और यथासंभव इलाज एवं दवा खरीदने में उनकी मदद की।