सोसल डिस्टेंसिंग का नहीं रख रहे ख्याल
सालानपुर। कोरोना वैश्विक महामारी काल में भी कुछेक लोगों को सरकारी दिशा निर्देश समझ में नही आ रहा है। हलाकि रविवार को जेमारी में लगने वाली साप्ताहिक हटिया न के बारबार लगी लेकिन पांच छह की संख्या में दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी थी। एक दो दुकानों में तो भीड़ इस कदर थी की लोग सोसल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना भूल गये। बताया जाता है कि प्रशासन की ओर से इस रविवार को हटिया नहीं लगाने की हिदायत दी गयी थी।















