रानीगंज थाना ने मामले को कराया शांत

रानीगंज। रानीगंज थाना के हुसैन नगर बोरो कार्यालय टू के 88 नंबर वार्ड की हुसैन नगर इलाके में एक कोरोनटाइन सेंटर बनाने को लेकर स्थानीय लोगों ने रास्ता जाम कर विरोध जताया। हुसैन नगर और आसपास के सैकड़ों लोगों ने यहां विरोध के लिए जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज पुलिस प्रशासन के अधिका री दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस से स्थानीय लोगों की कहासुनी भी हुई।

सूत्रों के मुताबिक यहां कोरोनटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर पिछले कई दिनों से मतभेद देखा जा रहा था। पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में बड़े स्तर का एक रेन बसेरा बनाया गया है। ऐसे बुरे वक्त के लिए ही इस प्रकार के रेन बसेरा का उपयोग किया जाता है।

इसलिए प्रशासन का निर्णय है कि बाहर से आने वाले लोगों को हुसैन नगर के रेन बसेरा बिल्डिंग के सेंटर में रखा जाएगा। मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद सीमा सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी। पुलिस प्रशासन की ओर से रानीगंज थाना के अधिकारी नूर आलम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और लोगों को सरकारी निर्देश मानने के लिए कहा।

लोगों ने बताया कि सरकार के नियम के अनुसार रियासी इलाके से दूर ही कोरोना मरीजों के लिए सेंटर बनाया जा सकता है परंतु रेन बसेरा बिल्डिंग इलाके के बीचोबीच है।














