Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

झारखंड-बंगाल सीमा से 131 श्रमिकों को भेजा गया पुरूलिया

रूपनारायणपुर। झारखंड बंगाल सीमा से बुधवार को लाॅकडाउन में फंसे श्रमिकों को उनके घर भेजा गया। चार बसों में कुल 131 श्रमिकों को पुरूलिया और बांकुड़ा के लिए रवाना किया गया। मौके पर पिठाक्यारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच की। सालानपुर तृणमूल कांग्रेस के सचिव भोला सिंह ने बताया कि सालानपुर थाना क्षेत्र में ईंट भट्टे में कार्यरत श्रमिक लाॅकडाउन में फंसे हुए थे। उनका काम भी बंद था तथा सभी अपना घर जाना चाहते थे। जिन्हें भोजन तथा पानी आदि देकर पुलिस प्रषासन तथा विधायक की सहायता से श्रमिकों को यहां से भेजा गया।